MP Minister Accident : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री की कार दुर्घटनाग्रस्त
एक्सीडेंट के बाद 200 मीटर से ज्यादा घिसटती चली गई कार
                                        | Feb 26, 2023, 10:25 IST
                                           
                                        
                                       
                                   MP के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की कार सागर- मालथौन के बीच दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसमें वह बाल-बाल बच गए। विश्वास सारंग टीकमगढ़ से भोपाल आ रहे थे। वे वहां आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। शनिवार देर रात हुए इस हादसे के समय मंत्री सारंग का परिवार भी उनके साथ था।

विश्वास सारंग ने बताया कि वे टीकमगढ़ में विकास यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, और भोपाल आ रहे थे। मालथौन के आगे गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गाड़ी का एक्सल और रिम टूट गया और वो करीब दो सौ मीटर तक घिसटती चली गई। घटना में उन्हें मामूली चोट आई है। सुबह 5 बजे क्रेन की मदद से गाड़ी को थाने पहुंचाया गया।
