Ladli Bahana Yojana: 10 को नहीं बल्कि 1 मार्च को ही आ जाएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम ने की बड़ी घोषणा

बालाघाट में बोले- सरकार के पास पैसों की कमी नहीं; कोई योजना बंद नहीं होगी

 | 
mp

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल महीने की हर १० तारीख को जारी होने वाली लाड़ली बहना योजना  की राशि इस बार १ मार्च को ही महिला हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की इस चर्चित योजनांर्तगत पात्र महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए हर माह १२५० रूपए की राशि दी जाती है। 


सीएम डॉ. मोहन यादव मंगलवार को बालाघाट के दौरे पर रहे। जहां रोड शो के दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा- इस बार होली और महाशिवरात्रि के कारण लाड़ली बहनों के बैंक खातों में राशि 1 मार्च को आएगी। जबकि हर बार यह राशि १० तारीख को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाती है। 

सरकार के पास पैसों की कमी नहीं
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना और कन्यादान योजनाएं चलाईं। लेकिन विपक्षी नेता अक्सर पूछते थे कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया। यह भाजपा की सरकार है, कोई योजना बंद नहीं होगी। हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है।