Rewa News: जनार्दन मिश्रा व नीलम मिश्रा ने चुनाव आयोग को चुनावी खर्च की दी गलत जानकारी, नोटिस जारी

नीलम मिश्रा के खर्च में 12.58 लाख व जनार्दन मिश्र के खर्च में 24 लाख का अंतर 

 | 
bjp congress

रीवा। रीवा संसदीय सीट के लिए मतदान बीते  26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। इस लोकसभा चुनाव में इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनावी खर्च को लेकर चुनाव आयोग पहले ही निर्देश जारी कर दिया  था। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार को निर्धारित प्रपत्र में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है। उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर व्यय निगरानी समिति द्वारा निगरानी रखी जाती है।  बीते 24 अप्रैल प्रत्याशियों के द्वारा जारी किए गए व्यय लेखा रजिस्टर में  से बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की खर्च राशि में अंतर पाया गया। 

 

व्यय लेखा दल के छाया प्रेक्षण रजिस्टर तथा दो उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा रजिस्टर में राशि का अंतर पाया गया है। कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्रीमती प्रतिभा पाल ने उम्मीदवारों को व्यय लेखा में दो दिवस में सुधार करने का नोटिस दिया है। 

rewa

जनार्दन मिश्रा के रजिस्टर में 24 लाख से अधिक का अंतर 
 जारी अलग-अलग नोटिस में प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी जनार्दन मिश्र के 24 अप्रैल को प्रस्तुत व्यय लेखा रजिस्टर में कुल 24 लाख 7 हजार 698 रुपए का अंतर पाया गया है। उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा में तीन वाहनों, 13 चुनाव प्रचार कार्यालयों के व्यय तथा सभाओं में किए गए व्यय का उल्लेख नहीं किया गया है। रिटर्निंग आफीसर ने दो दिवस में व्यय लेखे में सुधार कर प्रस्तुत करने का नोटिस दिया है। 

 

नीलम मिश्रा के खर्च में 12.58 लाख का डिफरेंस
इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार श्रीमती नीलम अभय मिश्रा द्वारा 24 अप्रैल को प्रस्तुत व्यय लेखे तथा छाया प्रेक्षण रजिस्टर में खर्च हुए 12 लाख 58 हजार 644 रुपए का अंतर पाया गया है। उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा में 19 अप्रैल को मऊगंज में आयोजित कार्यक्रम में तीन सौ व्यक्तियों के भोजन पर व्यय की राशि में अंतर पाया गया। उम्मीदवार को दो दिवस में व्यय लेखे में सुधार करने का नोटिस दिया गया है।