गेहूं से लदी ट्रॉली में लगी आग, फसल जलकर खाक

ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
 | 
wsq

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम कोटा में गेहूं से लदी ट्रॉली में आग लग जाने के कारण फसल जलकर खाक हो गई है। सड़क पर बिजली का तार काफी नीचे था, जिसकी वजह से बुधवार को ट्राली से तार छू गया और शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।

पीड़ित अंबुज पांडे ने बताया है कि हमने फसल काट कर रखे थे। उसे ट्रॉली से अपने घर की तरफ ले जाने लगे, तभी ऊपर से तार गुजरा हुआ था। जो छू गया और शार्ट सर्किट हुआ और वहां आग लग गई। जब तक हम पानी के पास पहुंच पाते तब तक ट्राली में रखी हुई गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

 ट्रैक्टर-ट्राली में बिजली के तार से शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इसकी वजह से ट्रॉली में रखी गेहूं की फसल खाक हो गई। यह हादसा बुधवार दोपहर में हुआ। जानकारी लगते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। जब तक आग पर ग्रामीण काबू कर पाते तब तक फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।