Tourism Quiz Competition: पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में सीधी को मिला प्रदेश में दूसरा स्थान

सिवनी, सीधी और मंदसौर की टीमों ने जीता राज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023

 | 
sidhi

सीधी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय पर्यटन क्विज-2023 का रंगारंग आयोजन शुक्रवार को कुशाभाउ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया। प्रदेशभर से 52 जिलों की टीमों (प्रत्येक टीम में 3 विद्यार्थी) ने हिस्सा लिया। सुबह प्रश्नोत्तरी के बाद 6 टीम- सीधी (सैलानी आइलैंड), धार (हनुवंतिया), सतना (एकात्म धाम), मंदसौर (सैर सपाटा), सिवनी (मितावली पडावली) एवं डिंढोरी (महाकाल लोक) ने फाइनल राउंड (मल्टीमीडिया राउंड) में जगह बनाई। प्रदेश की पर्यटन, कला-संस्कृति, आध्यात्म इत्यादि के आधार पर 11 राउंड हुए, जिसके बाद विजेताओं का चयन किया गया। विजेताओं में पहले स्थान पर सिवनी, दूसरे स्थान पर सीधी एवं तीसरे स्थान पर मंदसौर रहीं और उपविजेताओं में चौथे स्थान पर सतना, पांचवे स्थान पर गुना एवं छटवें स्थान पर धार की टीम रही। सीधी जिले का प्रतिनिधित्व हायर सेकेण्डरी स्कूल काशी अमिलिया के श्रद्धा तिवारी, कामिनी शुक्ला तथा मयंक शुक्ला द्वारा किया गया।


 इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने सभी जिलों की प्रतिभागी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के प्रति रुचि विकसित होगी। साथ ही ये सभी विद्यार्थी आगामी समय में पर्यटन के ब्रांड एंबेसेडर की भूमिका निभाते हुए प्रदेश के गंतव्य स्थलों को देश और विदेश में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।


 अपर परियोजना संचालक  मनीषा सेतिया और अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड  विवेक श्रोत्रिय ने 03 विजेता टीमों एवं 03 उपविजेता टीमों को पुरस्कार स्वरूप निरूशुल्क टूर पैकेज के कूपन, मेडल प्रदान किए। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान दिए गए। इस दौरान टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. धीरेंद्र मिश्रा, पर्यटन काउंसिल भोपाल के नोडल रितेश शर्मा, क्विज मोडरेटर रविकांत ठाकुर, डीएसटीसीसी से रागिनी सैनी सहित टूरिज्म बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा इस उपलब्धि के लिए विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है।