Sidhi News: सीधी में बैंकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने दो दिवसीय बैंक सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बैंक सखी से आसानी से मिल जाता है ऋण, नहीं करना पड़ता परेशानी का सामना 

 | 
Sidhi

सीधी। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी अंशुमन राज के सफल मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में विकासखंड मझौली एवं कुसमी अंतर्गत कार्यरत समस्त बैंक सखी को दिनांक 21 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक बैंकिंग प्रक्रिया के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 


स्व सहायता समूहों एवं उनके सदस्यों को वित्तीय समावेशन वह बैंक ऋण से लाभ दिलाए जाने के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य रूप से सीसीएल फाइल तैयार करने, ऋण वितरण के संबंध में एनपीए समाप्त करने, व्यक्तिगत उद्यम हेतु ऋण दिलवाने के बारे में एवं सामाजिक सुरक्षा बीमा के बारे में बिंदुवार विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही बैंक लिंकेज के संबंध में क्षेत्र स्तर पर एवं बैंक स्तर पर आ रही समस्याओं के बारे में बैंक सखी से जानकारी ली गई एवं उसके समाधान के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही समूह सदस्यों एवं संस्थाओं द्वारा दिए गए आरएफ सीआईएफ  के वितरण, वसूली एवं ब्याज दर के संबंध में भी जानकारी दी गई।


बैंक सखी स्व सहायता समूह एवं बैंक के बीच समन्वय कर ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाती हैं, जिससे स्व सहायता समूह सदस्य को ऋण प्राप्त करने मे परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और आसानी से उन्हें बैंक ऋण प्राप्त हो जाता है। बैंक सखी के माध्यम से स्वसहायता समूह की सदस्य अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए संवाहनीय आजीविका का संचालन कर पाती हैं।


ये रहे उपस्थित
उपरोक्त प्रशिक्षण जिला मिशन स्टाफ से अजय सिंह जिला प्रबंधक-सूक्ष्म वित्त एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक मझौली से धनन्जय जी शाखा प्रबंधक द्वारा दिया गया। विकासखंड स्तर से चंद्रकांत सिंह विकासखंड प्रबंधक मझौली, अरुण गौतम, सुन्दर लाल तिवारी सहायक विकास प्रबंधक उपस्थित रहे।