Sidhi News: सीधी में स्वदेशी जागरण मंच एवं भारतीय मजदूर संघ ने मनाया दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म शताब्दी दिवस
राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने जो मार्ग दिखाया है हमें उस रास्ते को अपनाना चाहिए: डॉ. राजेश मिश्र
सीधी। भारत के लाल, राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी का जन्म शताब्दी माधव सदन संघ कार्यालय के हाल में स्वदेशी जागरण मंच भारतीय मजदूर संघ एवं ग्राहक पंचायत मंच द्वारा मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद डॉ राजेश मिश्रा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पुष्पराज सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश शुक्ला के द्वारा की गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मे श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी एवं वीर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर धूप दीप एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की अगली कड़ी को बढ़ाया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजकरण शुक्ला ने किया।
कार्यक्रम की रूप रेखा में सहभागिता निभाते हुए अधिवक्ता प्रमोद कुमार मिश्रा सहसंयोजक स्वदेशी जागरण मंच ने भी स्वदेशी के विषय में अपना उद्बोधन दिया और मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजेश मिश्रा का माल्यार्पण से स्वागत किया गया। इसके बाद भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री दीप नारायण द्विवेदी ने मुख्य वक्ता पुष्पराज सिंह का माल्यार्पण से स्वागत किया, संत दास शुक्ला जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने भी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण से स्वागत किया एवं भाजपा नेत्री एडवोकेट रंजना मिश्रा ने भी मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकप्रिय सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने अपना उद्बोधन में कहा कि भारत के लाल, राष्ट्र ऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी ने जो मार्ग दिखाया है हमें उस रास्ते को अपनाना चाहिए। सभी संगठनों के पदाधिकारी से कार्यकर्ता तैयार करने की बात कही और उन्होने कहा कि जो भी पदधिकारी कार्यरत हैं और जो कार्यकर्ता कार्यरत है वो आपसी समन्वय कर राष्ट्रहित, उद्योगहित एवं श्रमहित में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ दीप नारायण द्विवेदी, पुष्पराज सिंह, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद सुशील उपाध्याय, भाजपा नेता डॉ देवेंद्र त्रिपाठी, जीतेन्द्र पाण्डेय, व्यवस्थापक सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडरिया विजय सिंह, सत्येंद्र शुक्ला, डॉ रावेद्र सिंह, कार्यालय मंत्री भारतीय मजदूर संघ प्रदीप साहू सहित भारतीय किसान संघ एवं लघुउद्योग भारती, विद्यार्थी परिषद्, शिक्षक संघ, अधिवक्ता परिषद एवं सभी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक रामनरेश शुक्ला ने सभी पदाधिकारी का आभार प्रदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।