Sidhi News: सीधी में ई-केवाईसी के लिए 30 अप्रैल तक चलेगा विशेष अभियान
खाद्यान्न वितरण का लाभ लेने ई-केवाईसी अनिवार्य: स्वरोचिष सोमवंशी

सीधी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सीधी जिले में सम्मिलित 1044825 में से 777867 हितग्राही सदस्यो के ई-केवाईसी किए जा चुके है एवं सीधी जिले में 266953 हितग्राही सदस्यो की ई-केवाईसी 30 अप्रैल तक करने के निर्देश भारत सरकार द्वारा दिए गए है। समय-सीमा में समस्त पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी नहीं होने पर शेष रहने वाले हितग्राहियों को वितरित खाद्यान्न पर भारत सरकार द्वारा अनुदान भुगतान कर रोक लगाया जाना संभावित है।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने निर्देशित किया है कि एनएफएसए अंतर्गत सम्मिलित शेष समस्त पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी का लक्ष्य समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु गठित दल अनुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित की जाए। 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करने का विशेष अभियान चलाया जाए।
मॉनिटरिंग के लिए अपर कलेक्टर होंगे नोडल अधिकारी
ई-केवाईसी की प्रगति की जिला स्तर पर मॉनीटरिंग करने हेतु अंशुमन राज अपर कलेक्टर जिला सीधी को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (समस्त) तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर परिषद (समस्त) जिला सीधी उनके प्रभार क्षेत्र अंतर्गत 10 से 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी करने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।