Sidhi News: सीधी के प्रो. अनिल सिंह को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन अवॉर्ड
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का देश की राजधानी में हुआ सम्मान

सीधी। 20बी सेक्टर एनसीआर न्यू दिल्ली, के दशमेश प्लाजा भवन के तृतीय तल के सभागार में डॉ. सीपी यादव के संयोजन में 7 दिसम्बर को सम्पन्न हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड एवं मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी के द्वारा विशिष्ट क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले और उपलब्धि अर्जित करने वाले व्यक्तित्वों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय एवार्ड सेरेमनी के भव्य समारोह के दौरान, मध्यप्रदेश के सीधी जिले से प्रो. अनिल कुमार सिंह सत्यप्रिय एवं डॉक्टर कमलापति गौतम कमल को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आइकॉन एजुकेशन अवार्ड के लिए चुना गया था, जिन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि प्रो. अनिल कुमार सिंह सत्यप्रिय, संजय गांधी प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज सीधी में अंग्रेजी के प्राध्यापक हैं, इनकी एक दर्जन से अधिक किताबें प्रकाशित हो चुकी है, इन्हें पूर्व में 'साहित्य श्रीÓ एवं 'मणिदीप सृजनÓ सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। वहीं हरि विलास गुप्ता हरि और रंजना शर्मा रंजन को अन्य विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया।
देश के लगभग सभी प्रदेशों से लगभग तीन दर्जन से अधिक चयनित अवार्डी मेंबर्स अपने परिजनों के साथ एवार्ड लेने के लिए आए। मुंबई से पधारे देश के सुप्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर डॉ. मनोज भाटिया के मुख्य आतिथ्य में एवं अन्य पांच देश के नामी हस्तियों के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुए। इस अवार्ड सेरेमनी में उन्हीं के द्वारा उक्त पुरष्कृत एवार्ड प्रदान किए गए।
अवार्ड सेरमनी के दौरान जहां मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन दिए। इस समारोह में प्रोफेसर अनिल सिंह ने कहा कि डॉ. राधा कृष्णन के नाम से दिए गए इस सम्मान के लिए मैं इस विश्वविद्यालय का आभारी हूं अपने जीवन में राधाकृष्णन के आदर्श एवं उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्य करता रहूंगा।
इस सम्मान से मेरादायित्व प्रगतिशील आध्यात्मिकता के क्षेत्र में और बढ़ गया है इस सम्मान के लिए प्रो. संतोष सिंह चौहान, ऋचा सिंह, आदर्श सिंह, मयंक सिंह, साक्षी सिंह आदि ने बधाई दिया।