Sidhi News: सीधी कलेक्टर ने कहा- शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं
स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग में प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश

सीधी। समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की विस्तृत समीक्षा की गई। गत माह शिकायतों के निराकरण में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग में निम्न प्रदर्शन करने वाले एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि सभी विभाग प्रमुख शिकायतों के निराकरण की प्रतिदिन समीक्षा करें तथा शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएगे। सभी विभाग प्रदेश में अपनी रैंक सुधारने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। सभी उपखण्ड अधिकारी (राजस्व) सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की खण्डस्तर पर नियमित समीक्षा करेंगे।
कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान समय-सीमा दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने तथा उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पौधरोपण तथा गौवंश की सुरक्षा की कार्य योजना बनाएं
कलेक्टर ने कहा कि गत वर्षों की भांति वर्षाकाल में इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर पौधरोपण का कार्य किया जाना है। संबंधित विभाग पौधरोपण के संबंध में कार्य योजना तैयार कर लें। कलेक्टर ने कहा कि गौ-वंश के सड़कों पर रहने के कारण वर्षा के दिनों में कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इस वर्ष इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार कर लें। जिले की सभी गौशालाओं को शीघ्रता से पूर्ण कर पेयजल एवं अन्य आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर गौ-शालाओं को क्रियाशील कराएं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्षा जल संरक्षण के लिए जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान खेत तालाब तथा अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाना है।
ई-आफिस कार्य प्रणाली
राज्य शासन द्वारा कार्यालयों में कार्य प्रक्रिया में तेजी लाने एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली लागू करने एवं इसे अमल में लाने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।
बाल श्रम रोकें
कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को बाल एवं कुमार श्रम रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण एजेंसी, खनिज विभाग, होटल एवं उद्योग से जुड़े विभाग इस संबंध में सदैव एलर्ट मोड में रहें।