Sidhi News: सीधी में शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे विद्यार्थियों से 'परीक्षा पे चर्चा'

एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्रा ने बताया- ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025

 | 
Sidhi

सीधी। एपीसी रमसा डॉ सुजीत मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2025 के निमित्त होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे और परीक्षा के तनाव से निपटने के मंत्र देंगे। 

 


प्रधानमंत्री इस संवाद कार्यक्रम के दौरान तनाव को पीछे छोड़ने और परीक्षा के डर को दूर करने तथा परीक्षा को त्योहार की तरह मनाए जाने के टिप्स साझा करेंगे। परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं अंतिम तिथि 14 जनवरी 2025 रखी गई है। 

 


प्रधानमंत्री माता-पिता और शिक्षकों के साथ भी बातचीत करेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से चुने गए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी। यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली छात्रों के लिए है। 


छात्र प्रधानमंत्री जी को अधिकतम 300 शब्दों में अपना प्रश्न भी प्रस्तुत कर सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. पीएल मिश्रा ने समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से पंजियन कराएं।


सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब 'एग्जाम वारियर्स' 
यह एक ऐसी पहल है जो आदर्श माहौल को बढ़ावा देने के लिए छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से प्रेरित है। जहां हर बच्चे के अनोखे व्यक्तित्व का जश्न मनाया जाता है, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है और खुद को पूरी तरह से व्यक्त करने की अनुमति दी जाती है।


 इस पहल को पूरी तरह से प्रेरित करने वाली है प्रधानमंत्री की पथ प्रदर्शक, सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब 'एग्जाम वारियर्स'। इस किताब के माध्यम से, प्रधानमंत्री ने शिक्षा के प्रति एक ताजा दृष्टिकोण के बारे में बताया है। छात्रों के ज्ञान और समग्र विकास को प्राथमिक महत्व दिया जाता है। प्रधानमंत्री हर किसी से परीक्षाओं को सही परिप्रेक्ष्य में रखने का आग्रह करते हैं।