Sidhi News: सीधी में पीएमश्री योजना से बदलेगा 14 स्कूलों का सूरत-ए-हाल
केन्द्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत चयनित सभी विद्यालय बनेंगे मॉडल स्कूल

सीधी। पीएमश्री स्कूल योजना एक केन्द्र प्रवर्तित योजना है और इसके अंतर्गत चयनित सभी विद्यालय मॉडल स्कूल बनेंगे और इनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति की पूरी भावना समाहित होगी। इस योजना से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार होगा अपितु विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए भी तैयार करने में मदद करेगी। इन विद्यालयों में समस्त आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएगी। विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, कम्प्यूटर लैब और डिजिटल लाईब्रेरी जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
इन विद्यालयों का हुआ है चयन
एपीसी रमसा डॉ. सुजीत मिश्र ने जानकारी देकर बताया कि कुसमी ब्लाक में शा.उ.मा.वि. टमसार एवं गोतरा, मझौली में टिकरी एवं चमराडोल, रामपुर नैकिन में बागढ, कन्या चुरहट, कन्या हाईस्कूल रामपुर नैकिन एवं हनुमानगढ, सीधी ब्लाक में चौफ ाल, माध्यमिक विद्यालय मधुरी, पनवार, कन्या आदर्श हाईस्कूल सीधी तथा सिहावल में खुटेली एवं हटवाखास कुल 14 विद्यालय चार चरणों में पीएमश्री स्कूल अंतर्गत चयनित हुए है।
मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं
इन विद्यालयों में बुनियादी व्यवस्थाओं जैसे शौचालय, पीने योग्य पानी, विद्युत व्यवस्था, इन्टरनेट सुविधा, फ र्नीचर उपलब्धता, विद्यांजलि पोर्टल पर विद्यालयों का पंजियन, आपस में बेहतर समन्वय कर संचालन सुनिश्चित करना, जन सहयोग, पूर्व छात्रों के सहयोग और शासन के संयुक्त प्रयास से पीएमश्री विद्यालय के लक्ष्यों को बेहतर तरीके से प्राप्त किया जाना है। इन स्कूलों में समस्त बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि बच्चों को कोई परेशानी न हो।