Sidhi News: सीधी में बोले नड्डा- पहले चीन से आती थीं गणेश जी की मूर्तियां, पीएम मोदी ने बदली देश की दशा
इंडी गठबंधन पर लगाया परिवारवाद का आरोप, केंद्र सरकार की तारीफ के बांधे पुल
सीधी। विंध्य के सीधी संसदीय क्षेत्र में पहले चरण में मतदान होने हैं ऐसे में जब कुछ दिन ही शेष हैं, बड़े राजनेताओं का क्षेत्र में आवागमन बढ़ गया है। राजनाथ सिंह, सीएम मोहन यादव के बाद आज सीधी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन को परिवारवादी और भ्रष्टाचारी बताते हुए हुए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर टिप्पणी करने वाले नेताओं पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने बदली राजनीति की परिभाषा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि जनता का उमंग, उत्साह देखकर यह भरोसा होता है कि जनता ने मन बना लिया है-एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी और प्रचंड बहुमत से 400 पार सीट जीतेगी। पहले राजनीति जाति के आधार पर होती थी, कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति करती है, और जब सरकार किसी जाति, वर्ग और समुदाय के आधार पर रहती थी तब संपूर्ण भारत के विकास के लिए कार्य नहीं करती थी, मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वर्षों राजनीति की परिभाषा बदल डाली है, अब वोट बैंक की राजनीति नहीं रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होती है।
दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है भारत
नड्डा ने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था में विश्व में 11वें स्थान पर था, लेकिन अब पीएम मोदी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन चुका है। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले, मोबाइलों पर मेड इन चाइना लिखा जाता था, लेकिन आजकल मेड इन इंडिया लिखा जाता है। भारत अब दुनिया की डिस्पेंसरी बन चुका है, और यहां सबसे सस्ती और प्रभावी दवाइयां उत्पन्न हो रहे हैं और दुनिया के अन्य देशों में निर्यात हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप 138 प्रतिशत दवाइयां उत्पादन में बढ़ोतरी हो गई है। पहले के समय में भगवान की मूर्तियां और बच्चों के खिलौने चीन से आते थे, लेकिन आज खिलौने उत्पादन में भारत ढाई गुना बढ़ गया है।
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में पहले हर दिन पाकिस्तान से आतंकवादी आकर बम धमाके करते थे लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर के पाकिस्तान के घर में घुस कर उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। आज सुरक्षा की दृष्टि से भी हमारा देश मजबूत हो रहा है।
श्री नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 47 लाख पक्के मकान बने हैं, जिसमें सीधी में 2 लाख 30 हजार है। नरेन्द्र मोदी जी ने संकल्प लिया है कोई भी भारत का नागरिक कच्चे मकान में नहीं रहेगा बल्कि सबको पक्का मकान आवंटित किया जाएगा। विपक्षी पार्टी के कार्यकाल में जनता अपने इलाज के लिए अपने जमीन को बेच देती थी, लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भारत के 55 करोड़ गरीब लोगों को आयुष्मान भारत की सुविधा प्रदान की जिससे गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए इलाज की व्यवस्था हुई है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत, 11 करोड़ 78 लाख किसानों को केंद्र सरकार से 6000 रूपए मिलते हैं, और मध्य प्रदेश में अतिरिक्त 80 लाख किसानों को राज्य सरकार से हर चार महीने में 2000रूपए मिलते हैं, इस तरह मध्य प्रदेश में हर किसानों को प्रति वर्ष 12000 रूपए की राशि प्राप्त होती है।
श्री नड्डा ने कहा की इंडी गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, स्टालिन, शरद पवार, उद्धव ठाकरे और गांधी परिवार - ये सब परिवारवादी और वंशवादी हैं। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो लोकतंत्र का पालन करती है। देश का मूड अबकी बार 400 पार का है । इस बार मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा।
ये रहे मौजूद
सीधी में इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती राधा सिंह, पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री एवं संभाग संगठन प्रभारी रणवीर सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक शरदेंदू तिवारी, विधायक श्रीमती रीति पाठक, प्रदेश मंत्री एवं जिला संगठन प्रभारी राजेश पांडे, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनिल पटेल, सिंगरौली जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान, रामसुमिरन गुप्ता, विधायक विश्वामित्र पाठक, कुंवर सिंह टेकाम, रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, लोकसभा संयोजक केके तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता सिंह एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह चौहान ने किया।