Sidhi News: सीधी में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का किया वितरण

दिव्यांगजन समाज के विशिष्ट जन है, इनके कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: डॉ राजेश मिश्रा

 | 
Rewa

सीधी। सांसद डॉ राजेश मिश्रा द्वारा अटल ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत चिन्हित दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। आरईसी लिमिटेड (भारत सरकार का विद्युत मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र का एक महारत्न उद्यम) के निगमित समाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत आरईसी फाउण्डेशन के माध्यम से जनपद क्षेत्र के 98 हितग्राहियों को 15 लाख 84 हजार रूपए राशि के 159 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।

Rewa


सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। वह समाज के अन्य लोगों के साथ गरिमामय जीवन व्यतीत करें यह हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इन्हे विशिष्ट जन का दर्जा दिया है। दिव्यांगजनों को कई जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

Sidhi


जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह तथा जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने दिव्यांगजनों को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने लाभान्वित दिव्यांगजनों से प्राप्त सहायक उपकरणों का लगातार उपयोग करने तथा उनके व्यवस्थित रखरखाव की अपील की। 

Sidhi


प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने जानकारी देकर बताया कि आज के कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीधी क्षेत्र के 98 हितग्राहियों को 159 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है। इस अवसर पर पार्षद पूनम सोनी, जनपद सदस्य प्रदीप सिंह, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, लालचंद गुप्ता, डॉ विक्रम सिंह, प्रमोद द्विवेदी, अरविंद तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहें।