Sidhi News: सीधी में 130 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह, मिली 49 हजार की सहायता
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत अष्टभुजी माता मंदिर परिसर गोतरा में हुआ कार्यक्रम

सीधी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत कन्या विवाह-निकाह के कार्यक्रम में अष्टभुजी माता मंदिर परिसर गोतरा में 130 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। विवाहोपरांत नव विवाहित जोड़ों ने मां अष्टभुजी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जनपद पंचायत कुसमी की अध्यक्ष श्यामवती सिंह तथा कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी तथा 49 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
वैदिक रीति-रिवाजों से हुआ विवाह
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, उपखण्ड अधिकारी कुसमी प्रिया पाठक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं तथा जनपद पंचायत कुसमी के कार्यालयीन स्टाफ की तरफ से गिफ्ट भी भेंट किया गया। पूरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ मंत्रोच्चारण के साथ सभी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मंदिर परिसर में सुबह से उत्सव का माहौल था। सभी कन्याओं के माता-पिता ने पूरे सम्मान के साथ कन्यादान किया।
नए जीवन की शुरुआत के लिए 49 हजार की सौगात
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की इस योजना ने सभी बेटियों के माता-पिता को चिंता से मुक्त कर दिया है। आज किसी भी गरीब को अपनी बेटी के विवाह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार न सिर्फ बेटियों के गरिमामय विवाह की व्यवस्था कर रही है बल्कि उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए 49 हजार रुपये की सौगात भी दे रही है। कन्याओं के परिजनों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है।
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, पुलिस विभाग से थाना प्रभारी कुसमी, बीआरसी, उपयंत्री, सचिव, ग्रामरोजगार सहायक, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का भी सहयोग सराहनीय रहा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम को संचालित करने में अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष गोतरा मंदिर द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया।