Sidhi News: सीधी के जमोड़ी में विधिक जागरुकता शिविर का किया गया आयोजन
आज के बदलते दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में नई उंचाइयों को छू रहीं: सरिता चौधरी

सीधी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में सरिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी द्वारा 21 मई को ग्राम पंचायत जमोड़ी में विधिक जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सरिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी द्वारा उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि आज के बदलते दौर में महिलाओं की भूमिका सिर्फ घर तक सीमित नहीं रही वे शिक्षा, विज्ञान, राजनीति, रक्षा, उद्यमिता और हर क्षेत्र में नई उंचाइयों को छू रही है।
सरकार एवं समाज के संयुक्त प्रयासों से महिलाओं को समान अधिकार, सम्मान और अवसर देने की दिशा में अनेक पहल की जा रही है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं एवं बाल विवाह निषेध अधिनियम, भरण-पोषण एवं दहेज प्रतिषेध अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई।
उपस्थित ग्रामीण वासियों को नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, नालसा हेल्पलाईन नं. 15100, नालसा पोर्टल, पीड़ित प्रतिकर योजना, लोकोपयोगी लोक अदालत, मध्यस्थता योजना की जानकारी दी गई।
उक्त शिविर में सरिता चौधरी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीधी, सचिव ग्राम पंचायत जमोड़ी विनोद सिंह सेंगर, पैरालीगल वालेंटियर्स आशा शुक्ला, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।