Sidhi News: सीधी में प्रभारी मंत्री ने किया नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन मड़वास, थाना मड़वास एवं सेमरिया का लोकार्पण
संवेदनशीलता के साथ पीड़ित व्यक्तियों को न्याय दिलाएं: प्रभारी मंत्री

सीधी। जिले में प्रवास के दौरान प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा चौकी से थाना में उन्नयन के बाद थाना मड़वास और सेमरिया का लोकार्पण किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा अपराधों में नियंत्रण रखने के लिए थानों के परिसीमन की कार्यवाही की गई है। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चौकी का थानों में उन्नयन किया जा रहा है।
थाना मड़वास और सेमरिया के उन्नयन से क्षेत्र की जनता को साहूलियत होगी। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पीड़ित व्यक्तियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें। आपराधिक मामलों में तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोषियों को दण्ड दिलाने तथा पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करें।
नए थानों के बनने से संसाधनों की वृद्धि होगी। लोगों की पुलिस तक आसानी से पहुंच होगी। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने 124 लाख रुपए लागत से नवनिर्मित तहसील कार्यालय भवन मड़वास का भी लोकार्पण किया।