Sidhi News: सीधी में विधायक से मिले अतिथि विद्वान, सौंपा अनुरोध पत्र

हरियाणा सरकार की तरह महाविद्यालयीन अतिथि विद्वान प्राध्यापकों को नियमित करने की मांग

 | 
Sidhi

सीधी। प्रदेश स्तरीय अतिथि विद्वान संघ द्वारा गूगल मीट की सहायता से प्रदेश स्तरीय मीटिंग हुई जिसके पहले चरण में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों में एक साथ 14 एवं 15 दिसंबर को जिले के जनप्रतिनिधियों मंत्री एवं विधायकों को एक अनुरोध पत्र देना है। साथ ही यह निवेदन करना है कि जिस तर्ज पर हरियाणा सरकार ने महाविद्यालय में पढ़ा रहे अतिथि विद्वान प्राधयापको को नियमित किया है, इसी तरह मध्य प्रदेश की अतिथि विद्वानों को भी नियमित करने का कष्ट करें।


अतिथि विद्वानों का भविष्य सुरक्षित करें सरकार को इसी संबंध में 14 दिसंबर को मंत्री राधा सिंह राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन से सीधी जिला प्रतिनिधि डॉ बृजेश सिंह चौहान द्वारा संपर्क किया गया तो मंत्री महोदया भोपाल में थी तो फोन से चर्चा की गई तो  ने कहा कि आप अपने संघ का अनुरोध पत्र मेरे मोबाइल में भेज दीजिए।


इसी के साथ सियावल विधायक विश्वामित्र पाठक से सीधी की टीम मिलकर मांग पत्र दिया गया साथ ही धौहनी विधायक कुंवर सिंह भोपाल में होने से सीधी टीम द्वारा फोन से बात करके मोबाइल में भेज दिया गया। अनुरोध पत्र इसी कड़ी में दूसरे दिन 15 दिसंबर को सीधी विधायक रीति पाठक से मुलाकात कर अपना अनुरोध पत्र दिया गया साथ ही निवेदन भी किया गया की सभी सभी विद्वानों की तरफ से तथा  द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा करूंगी।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला इकाई सीधी के सभी सदस्य विधायक के बंगले में उपस्थित मुख्य रूप से डॉ बृजेश सिंह चौहान जिला प्रतिनिधि, डॉ सच्चिदानंद तिवारी, डॉ आका सिंह तिवारी, डॉ नवीन सिंह, डॉ दिलीप यादव, डॉ अनिलेश वर्मा, डॉ विभा कुशवाहा, डॉ कोमल पांडे, डॉ अनीता द्विवेदी, डॉ आकांक्षा द्विवेदी आदि काफी संख्या में सीधी जिले के समस्त अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।