Sidhi News: सीधी में 25 स्थानों पर की गई नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था

शीतल व शुद्ध जल प्रदाय हेतु श्रमिकों की लगाई गई है ड्यूटी: मिनी अग्रवाल

 | 
Sidhi

सीधी। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए तथा आम लोगों खासकर राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा 25 जगहों पर नि:शुल्क प्याऊ खोला गया है। 


मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल ने बताया है कि 15 अप्रैल से 14 जून तक के लिए मानस भवन के पास, पुरानी सब्जी मंडी मेन गेट, आयुर्वेद अस्पताल, काशी पेट्रोल पंम्प के पास, स्टेट बैक मेन ब्रान्च, सम्राट चौक के पास, न्यायालय परिषद के अंदर, सिटी बैंक के पास, कॉपरेटिव बैंक के पास, नया बस स्टैण्ड के पास, जमोड़ी तिराहा, कलेक्ट्रेट कैम्पस, पुराना बस स्टैण्ड, गंगा धर्म काटा के पास, चीर घर टैक्सी स्टैड, नगर पालिका कार्यालय के सामने, पोस्ट ऑफिस के सामने, पुलिस लाईन ए.टी.एम. के पास, गांधी चौक के पास, बिटनरी टैक्सी चौराहा, पटेल पुल टैक्सी स्टैण्ड, अमहा चौराहा, नवीन सब्जी मंडी बाई पास, डॉ. सुनीता तिवारी के घर के पास एवं पुरानी गल्ला मंडी पार्षद के दुकान के पास नि:शुल्क प्याऊ खोला गया हैै। साथ ही शीतल व शुद्ध जल प्रदाय के लिए श्रमिकों की ड्यूटी लगाई गई है।


नि:शुल्क प्याऊ आमजन के लिए लाभकारी साबित होगे। गर्मियों का महिना, दोपहर का वक्त और आसमान से बरसती आग, सूखी सड़के ऐसे में राह चलते प्यास बुझाने के लिए यह बहुत लाभकारी होगा। नगर पालिका द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल उपलब्ध करवाने की नैतिक भागीदारी निभाते हुए राहगीरों के लिए शीतल व शुद्ध नि:शुल्क प्याऊ खोला गया है। गर्मी के मौसम मे जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है।