Sidhi News: सीधी के सीएम राइज विद्यालय में हुआ जिलास्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने बच्चियों को अनुशासन के बारे में बताया

 | 
sidhi

सीधी। सीएमराइज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में शासन के निर्देशानुसार प्रवेशोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यातिथि सीधी विधायक रीती पाठक, अध्यक्ष जिलापंचायत मंजू सिंह, विशिष्ट अतिथि कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी रहे।

कार्यक्रम में सबसे पहले माँ सरस्वती को पुष्प माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ, विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र तिवारी प्रवेश पांडेय के द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया एवं अजीता द्विवेदी एवं देवेन्द्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में सरस्वती वंदना स्वागत गीत बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। 


नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर एवं निशुल्क पाठ्यपुस्तक प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी पवन सिंह के द्वारा शिक्षा विभाग का कार्ययोजना प्रस्तुत किया गया। डीपीसी राजेश तिवारी के द्वारा द्वारा राज्य शिक्षा केन्द्र की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई विधायक रीती पाठक ने बच्चो से बात करते हुए कहा कि शासन स्तर से सभी सुविधाएं उपलब्ध है सभी बच्चे मेहनत करे जिले का नाम रोशन करे। 


कलेक्टर ने प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपनयन संस्कार के बारे में बताया उपनयन का अर्थ है गुरु के समीप बैठकर पढ़ना इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी दी, जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने बच्चियों को सम्बोधित करते हुए अनुशाशन के बारे में बताया। प्राचार्य सुभाष चंद पटेल ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 


ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी राजेश तिवारी, एपीसी, एडीपीसी प्रवीण शुक्ला, सुजीत मिश्र, शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, विद्यालयीन सभी शिक्षक, समस्त अभिभावक, सभी बच्चे उपस्थित रहे। कुशल मंच संचालन जयशंकर उपाध्याय एवं आकांक्षा त्रिपाठी ने किया।