Sidhi News: सीधी में नेशनल लोक अदालत में भू-अर्जन के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में की गई चर्चा
विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के साथ हुई समीक्षा बैठक

सीधी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन एवं विशेष न्यायाधीश तथा प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु की अध्यक्षता में ए.डी.आर. सेन्टर भवन में 10 मई को आयोजित नेशनल लोक अदालत में भू अर्जन के प्रकरणों के लिए सोमवार 5 मई को बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश तथा प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु द्वारा नेशनल लोक अदालत की तैयारी के अनुक्रम में समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के साथ समीक्षा की गई।
संबंधित न्यायालय में लंबित भू-अर्जन के प्रकरणों में न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा भू-अर्जन प्रकरणों के संबंध में आवेदकों को राजीनामा किए जाने हेतु प्रोत्साहित करने एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया।
न्यायाधीश द्वारा यह भी बताया गया कि भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण जिला न्यायालय से किए जाने के उपरांत उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्च न्यायालय तक अपील की जाती है जो पक्षकार का समय एवं धन की हानि होती है, इसलिए ऐसे प्रकरणों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण होने से मामले का पूर्णत: समाधान किया जाना संभव है।
उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु, जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार सोनी, उर्मिला यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक, शासकीय अभिभाषक सुखेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी गोपदबनास नीलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी चुरहट शैलेश द्विवेदी, अनुविभागीय अधिकारी सिहावल एस.पी. मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी मझौली आर.पी. त्रिपाठी, तहसीलदार रामपुर नैकिन नितिन कुमार झोड़, तहसीलदार गोपदबनास राकेश कुमार शुक्ल, प्रभारी तहसीलदार बहरी सी.पी. द्विवेदी, केके शुक्ला, पटवारी दीपचन्द्र साहू उपस्थित रहे।
विद्युत विभाग एवं नगर पालिका के साथ हुई समीक्षा बैठक
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी के अध्यक्ष प्रयाग लाल दिनकर के मार्गदर्शन में तथा विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु की अध्यक्षता में 5 मई को ए.डी.आर. सेंटर भवन में विद्युत विभाग के अधिकारीगण एवं नगर पालिका के अधिकारीगण के साथ समीक्षा बैठक आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत ने आगामी दिनांक 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया। आपके द्वारा निर्देशित किया गया कि न्यायालय में विद्युत विभाग के राजीनामा योग्य लंबित लगभग 700 प्रकरणों में नोटिस जारी कर राजीनामा की कार्यवाही किए जाने हेतु गूगल मीट के द्वारा समस्त 18 वितरण केन्द्रों से मीटिंग आयोजित कर प्रचार-प्रसार के माध्यम से निराकरण कराए।
उक्त बैठक में विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु, जिला न्यायाधीश उर्मिला यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी मनीष कौशिक, मनबहोर पटेल कार्या. सहा. श्रेणी-2 म.प्र.पू.क्षेवि.वि.कं. सीधी, ललोहर साहू सहायक राजस्व निरीक्षक नगर पालिका सीधी उपस्थित रहे।
विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अधिकारी नेशनल लोक अदालत यतीन्द्र कुमार गुरु ने अपील की है कि आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में बिजली कंपनी, नगर पालिका, एवं राजस्व विभाग द्वारा जुर्माना राशि में छूट प्रदान की जाती है जिसके लिए आमजन को सूचित कर प्रोत्साहित करने का प्रयास कर, शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ लें तथा विवाद विहीन समाज की संकल्पना को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करें।