Sidhi News: सीधी में वार्ड क्रमांक 10 में श्रीमद्भागवत कथा में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
भागवत कथा सुनने से जीव समस्त बंधनों से मुक्त हो जाता है: आचार्य पवन मिश्र

सीधी। वार्ड क्रमांक 10 उत्तर करौंदिया सीधी शहर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस की कथा को सुना रहे व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास परम पूज्य आचार्य पवन मिश्रा ने भक्तों को भगवान की दिव्य कथा सुनाई पूज्य व्यास ने बताया की भागवत कथा को सुनने से तीनों प्रकार के टापू ऑन का नष्ट हो जाता हैl
दैहिक दैविक भौतिक समस्त ताप संताप से प्राणी मुक्त होकर के और भगवान के धाम को प्राप्त करता है जीते यदि उसने कथा को सुन लिया तो उसकी मुक्ति तो होनी निश्चित ही है परंतु यदि समय में यदि कोई इच्छा भंगुर संसार को छोड़कर के चला जाता है तो उसके मरणोपरांत उसको लक्ष्य करके और यदि उसके निमित्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा कराई जाए तो वह जीव सदा सदा के लिए मुक्त हो जाता है।
इस संदर्भ में कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज ने दंडकारी की कथा महाभारत की कथा पांडवों के वंश में महाराज परीक्षित का जन्म कलयुग का आगमन परीक्षित को श्राप और फिर महाराज परीक्षित को कथा सुनने के लिए सुखदेव का आगमन आदि की कथा को विस्तार से सुनाया वहीं पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने एकत्रित होकर के कथा को सुना एवं पुण्य का लाभ लिया।
आयोजन उत्सव सिंह टिंकू ने बताया की बड़ी तादात में भक्त भगवान की कथा सुन रहे हैं जहां पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जान भी कथा एवं आरती में सम्मिलिति हुए वहीं पर आयोजित उत्सव सिंह टिंकू ने नगर के सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि सायंकाली नक्षत्र 3 से 6 के बीच भागवत कथा का रस प्रवाह होता है जिसमें आप सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति बंदिनी होगी आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पधारे एवं कथा को सुन पुण्य लाभ प्राप्त करें।