Sidhi News: सीधी में वार्ड क्रमांक 10 में श्रीमद्भागवत कथा में डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

भागवत कथा सुनने से जीव समस्त बंधनों से मुक्त हो जाता है: आचार्य पवन मिश्र

 | 
Sidhi

सीधी। वार्ड क्रमांक 10 उत्तर करौंदिया सीधी शहर में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस की कथा को सुना रहे व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास परम पूज्य आचार्य पवन मिश्रा  ने भक्तों को भगवान की दिव्य कथा सुनाई पूज्य व्यास  ने बताया की भागवत कथा को सुनने से तीनों प्रकार के टापू ऑन का नष्ट हो जाता हैl

Sidhi

दैहिक दैविक भौतिक समस्त ताप संताप से प्राणी मुक्त होकर के और भगवान के धाम को प्राप्त करता है जीते यदि उसने कथा को सुन लिया तो उसकी मुक्ति तो होनी निश्चित ही है परंतु यदि समय में यदि कोई इच्छा भंगुर संसार को छोड़कर के चला जाता है तो उसके मरणोपरांत उसको लक्ष्य करके और यदि उसके निमित्य श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा कराई जाए तो वह जीव सदा सदा के लिए मुक्त हो जाता है।

Sidhi


इस संदर्भ में कथा सुनाते हुए पूज्य महाराज ने दंडकारी की कथा महाभारत की कथा पांडवों के वंश में महाराज परीक्षित का जन्म कलयुग का आगमन परीक्षित  को श्राप और फिर महाराज परीक्षित को कथा सुनने के लिए सुखदेव का आगमन आदि की कथा को विस्तार से सुनाया वहीं पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने एकत्रित होकर के कथा को सुना एवं पुण्य का लाभ लिया।

Sidhi


आयोजन उत्सव सिंह टिंकू ने बताया की बड़ी तादात में भक्त भगवान की कथा सुन रहे हैं जहां पर मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध जान भी कथा एवं आरती में सम्मिलिति हुए वहीं पर आयोजित उत्सव सिंह टिंकू ने नगर के सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि सायंकाली नक्षत्र 3 से 6 के बीच भागवत कथा का रस प्रवाह होता है जिसमें आप सभी गणमान्य जनों की उपस्थिति बंदिनी होगी आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पधारे एवं कथा को सुन पुण्य लाभ प्राप्त करें।