Sidhi News: कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव, नाड़े में लगी मिली मेडिकल किट

 जांच में जुटी पुलिस, अस्पताल प्रबंधन की मदद से किया जा रहा पहचान का प्रयास 

 | 
sidhi news

सीधी शहर के कोतवाली थानांतर्गत सूखा नाले के पास स्थित कचरे के ढेर में एक नवजात का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। 

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 10 बजे सूखा नाला स्थित कचरे के ढेर में  मृत मिले नवजात के नाड़े में स्वास्थ्य विभाग का किट भी लगा हुआ था। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि संबंधित महिला की डिलेवरी हॉस्पिटल अथवा किसी चिकित्सक की देख रेख में हुई है। जिसके बाद आरोपियों ने नवजात को कचरे के ढेर में फेंक दिया होगा। और वहां काफी देर तक पड़े रहने से बच्चे की जान गई हो। 

sidhi

 स्थानीय लोगों की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान के लिए जिला अस्पताल से संपर्क किया है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स की मदद से इस पूरे मामले से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी जुटाई जा रही है। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। कोतवाली थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि नवजात के शव की पहचान के प्रयास जारी हैं। अस्पताल प्रबंधन की जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन सीधी डॉ. दीपारानी इसरानी ने बताया कि नवजात शिशु नाड़े में लगी किट और अन्य तथ्यों के माध्यम से जांच की जा रही है। पुलिस को इस संबंध में रिपोर्ट दी जाएगी। अन्य माध्यम से जांच की संभावनाओं पर भी प्रयास किया जा रहा है।