Sidhi News: सीधी में युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का हुआ आयोजन
किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वस्थ शरीर का होना अत्यंत आवश्यक: डॉ. राजेश मिश्रा

सीधी। राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के शुभारंभ के अवसर पर जिला मुख्यालय में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के मैदान में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में माँ सरस्वती एवं भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
स्वामी विवेकानन्द के जन्म-दिवस 'युवा दिवस' के उपलक्ष्य में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों तथा शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किया गया। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 में आयोजित जिलास्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक सीधी रीती पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जिला पंचायत सदस प्रदीप शुक्ला, पार्षद आंनद परियानी, बाबूलाल कुशवाहा, सीईओ जिला पंचायत अंशुमन राज, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, डीपीसी राजेश तिवारी, एपीसी डॉ सुजीत मिश्रा, समाजसेवी के के तिवारी, देवेंद्र तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार बंधु एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिए गए उद्बोधन के अंश प्रसारित किए गए। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का युवाओं के प्रति संदेश का प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया।
विधायक सीधी श्रीमती पाठक ने कहा कि अपने दिनों की शुरुआत योग के साथ करें। उन्होंने योग महत्व को बताते हुए युवाओं को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। सशक्त, क्षमतावान और आत्मनिर्भर युवाओं का प्रदेश बनेगा मध्यप्रदेश जिसमें आप सभी का योगदान आवश्यक है।