Sidhi News: सीधी में बोले सीएम डॉ. मोहन यादव- लाड़ली बहनों को सम्मान देकर पूरा प्रदेश गौरवान्वित होता है

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की 1551.89 करोड़ की राशि की जारी, सीधी विधानसभा को दी 112.86 करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात

 | 
Sidhi

सीधी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी में आयोजित विशाल आमसभा में लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त के रूप में 1 करोड़ 27 लाख हितग्राहियों के खाते में सिंगल क्लिक से 1551.89 करोड़ रूपए की राशि जारी की। 


सीधी विधानसभा को 84 निर्माण कार्यों की सौगात
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भगवान राम की संस्कृति को मानने वाले हैं जो वचन देते हैं उसे प्राण देकर भी निभाते हैं। लाड़ली बहना को सम्मान देकर पूरा प्रदेश गौरवान्वित होता है। समारोह मे मुख्यमंत्री ने सीधी विधानसभा क्षेत्र में 112 करोड़ 86 लाख 91 हजार रूपए के 84 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। 


56.83 लाख हितग्राहियों को 341 करोड़ पेंशन राशि जारी
मुख्यमंत्री ने सामाजिक सुरक्षा योजना के 56 लाख 83 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ की पेंशन की राशि जारी की। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना के 26 लाख हितग्राहियों को गैस रिफिल अनुदान के रूप में 30 करोड़ 83 लाख रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की। मुख्यमंत्री ने पुष्प वर्षा करके लाड़ली बहना हितग्राहियों का सम्मान किया। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने देश को भारत माता और धरती को भी माता कहते हैं हमारे देवताओं के नाम के आगे देवीओं के नाम रख कर गौरव दिया जाता है। हमारी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है, शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को विकास के पूरे अवसर दिए जा रहें है। 


अब तक लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को 28 हजार करोड़ रूपए दिए जा चुके हैं। किसानों से हमने 2600 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेंहू खरीदा तथा किसानों को किसान सम्मान निधि प्रदान कर रहें हैं। 2003 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 11200 रूपए थी जो 1 लाख 52 हजार रूपए हो गई है।


होगा चैमुखी विकास 
समारोह में सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का विन्ध्य से गहरा नाता है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकसभा की सभी सीटों पर हमने जीत हासिल की। समारोह में विधायक सीधी रीती पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सीधी विधानसभा क्षेत्र को 112 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात देकर इसके विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री के आर्शिवाद से सीधी का चैमुखी विकास होगा। 


विधायक सीधी ने जिला अस्पताल को एक हजार बेड का बनाने, डॉक्टरो की पदस्थापना, इन्जीनियरिंग तथा एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने एवं सीधी में सीवरेज लाइन और स्पोर्ट कॉम्पलेक्स निर्माण की मांग रखी। उन्होने सेमरिया को नगर परिषद बनाने सीधी में रिंग रोड निर्माण, गौ अभ्यरण बनाने, सेमरिया तहसील भवन निर्माण तथा गोपालदास बाध रेस्टहाउस को रिसार्ट बनाने की मांग रखी।


शैला एवं कर्मा लोकनृत्य से हुआ स्वागत 
सीधी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का परम्परागत आदिवासी शैला एवं कर्मा लोकनृत्य से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागो की प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्वयं लड्डू खरीदकर खाए। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने बोर्ड परीक्षा में मैरिट सूची मे आने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। 


ये रहे उपस्थित

Sidhi


समारोह में प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल, विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, पूर्व विधायक चुरहट शरदेन्दु तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह चैहान, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश पाण्डेय, के.के. पाण्डेय, सुभाष सिंह, इन्द्रशरण सिंह तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हजारो आमजन उपस्थित रहें। समारोह में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।