Sidhi News: सीधी की हाई प्रोफाइल महिला नेता के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में बीजेपी नेता रीवा से गिरफ्तार
डैनिहा निवासी अजीतपाल सिंह चौहान को कोर्ट के आदेश पर भेजा गया जेल

सीधी। सीधी की एक हाई प्रोफाइल महिला नेता के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में बीजेपी के एक स्थानीय नेता की गिरफ्तारी से समूचे विंध्य की सियासत में हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिला एक बड़े पद पर आसीन हैं। उनकी शिकायत पर बीजेपी के ही अजीतपाल सिंह चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी और पीड़ित महिला दोनों ही शादीशुदा हैं।
बताया गया है कि सीधी शहर के डैनिहा मोहल्ले में रहने वाले अजीत पाल सिंह को रीवा से गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें सीधी जेल भेज दिया गया। सूत्रों के मुताबिक आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान के खिलाफ धारा 296, 308(5), 251(3), 64(1) तथा बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में ब्लैकमेलिंग कर पैसों की वसूली तथा रेप के गंभीर आरोप शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला नेता ने जिस भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं, वह नगर पालिका सीधी के उपाध्यक्ष का भतीजा है। पीड़िता का आरोप है कि उसको आरोपी ने विधानसभा का टिकट दिलाने का वादा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी ऐंठे। पुलिस को पीड़िता ने अपने शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान ने उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं गुड मॉर्निंग संवाददाता दीपनारायण द्विवेदी से चर्चा करते हुए बीजेपी सीधी के जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने बताया की अजीतपाल सिंह विगत ३ वर्ष पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वे पार्टी के महज प्राथमिक सदस्य थे, उन्होंने अभी तक सक्रिय सदस्यता भी नहीं ली थी। उन्हें गत दिवस ही भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
सीधी के सियासी हलकों में हो रही चर्चाओं के मुताबिक विगत तीन साल पहले तक अजीतपाल सिंह का नाम सीधी के तेज कांग्रेस नेताओं में गिना जाता था। उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उनके फोटो छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और कुंडा के विधायक, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया के साथ देखे जा रहे हैं।