Sidhi News: सीधी से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने भरा नामांकन, सीएम, डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद
शहडोल से हिमाद्री सिंह ने भी पर्चा भरा, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग
देश के आम चुनाव के लिए पहले चरण की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। पहले चरण में प्रदेश की ६ सीटों पर मतदान होगा। जिसके लिए आज से नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। पहले चरण में एमपी की ६ लोकसभा सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, शहडोल और बालाघाट के लिए नामांकन दाखिल होने शुरू हो चुके हैं। सीधी व शहडोल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। सीधी से बीजेपी उम्मीदवार डॉ. राजेश मिश्र और शहडोल से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने नामांकन फॉर्म भरा।
सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की मौजूदगी में सीधी कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम भी मौजूद थे। नामांकन दाखिला से पहले बीजेपी ने एक बड़ी आम सभा का आयोजन किया था। जिसमें भाजपा के नेताओं पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। सीधी से कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं शहडोल संसदीय क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह ने अनूपपुर कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन भरा। इस दौरान उनके साथ कुटीर और ग्रामीण उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल, पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित कई लोग मौजूद रहे। शहडोल लोकसभा सीट के लिए अभी तक कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई। जबकि भाजपा के प्रत्याशी ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। और अपनी तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं।
पहले चरण में जिन सीटों में मतदान होंगे। उनके नामांकन दाखिले की तारीख आज से शुरू होकर २७ मार्च तक चलेगी। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। जबकि 30 मार्च तक नाम वापसी हो सकेगी। इस चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगे। इन सभी ६ सीटों के लिए जहां भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं वहीं कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ सीधी, मंडला और छिंदवाड़ा के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।