Sidhi News: सीधी में सरहा हाईस्कूल का हुआ भूमिपूजन कार्यक्रम

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अच्छा भवन अत्यंत आवश्यक है: विश्वामित्र पाठक

 | 
Sidhi

सीधी। शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है एवं गुणवत्तापूर्ण व बेहतर शिक्षा के लिए सुविधा युक्त भवन का होना अत्यंत आवश्यक है। भवन के अभाव में अच्छी शिक्षा संभव नहीं है। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने मुख्य अतिथि के तौर पर सरहा हाईस्कूल के भूमिपूजन के अवसर पर व्यक्त किए।


हाईस्कूल सरहा के नवीन भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत पूजापाठ, मंत्रोच्चार के साथ एवं शिला पट्टिका का अनावरण कर संपन्न हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने पांच-पांच फावड़ा चला कर कार्य का शुभारंभ किया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहां से 8 किमी. तक कोई हाईस्कूल नहीं थी। पूर्व में मेरे द्वारा माध्यमिक शाला सरहा का हाईस्कूूल में उन्नयन कराया गया था। विद्यालय हाईस्कूल भवन न होने से पठन-पाठन में काफी असुविधा हो रही थी। 


छात्रों एवं अभिभावकों के मांग पर नवीन हाईस्कूल भवन स्वीकृत कराया गया है, जो इस क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी एवं हर्ष का विषय है। हाईस्कूल भवन बन जाने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सुविधा युक्त एवं बेहतर शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध होगी। 


इस अवसर पर मालिकराम पनिका जनपद सदस्य, जगवसिया पनिका सरपंच बोड़ी, सुखदेव सिंह बीईओ, लाला सिंह प्राचार्य सीएम राइज, सतीश श्रीवास्तव एसडीओपी आई यू, डॉ अरुण चतुर्वेदी आईंटी सेल, ठाकुर प्रसाद बैस प्रभारी प्राचार्य, रामचंद्र बैगा, शिवेस द्विवेदी,  मंगलदीन बैस, समित चतुर्वेदी संविदाकार, रामनाथ सिंह, अधिकारी-कर्मचारी सहित स्थानीय जन मौजूद रहे।