Sidhi News: सीधी लोकसभा सीट से कुल 22 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, 30 तक होगी नाम वापसी

अंतिम दिन 13 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, पहले चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी 

 | 
sidhi

सीधी।  लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी में तेरह उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार लोकसभा संसदीय क्षेत्र सीधी से कुल 22 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं।

बुधवार को रामविशाल कोल ने राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी के रूप में, श्यामलाल वैश्य ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी के रूप में, राम सहाय साहू ने आपका गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के रूप में, तारा सिंह ने जन संचार पार्टी के प्रत्याशी के रूप में, रामावतार श्यामलाल विश्वकर्मा, दशरथ प्रसाद बैस, कैलाश प्रसाद वर्मा, भगवान प्रसाद तिवारी, महेन्द्र भइया दीक्षित, दद्दी यादव, रामचन्द्र कोल एवं कुमारी छाया साकेत ने निर्दलीय के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसके साथ ही अजय प्रताप सिंह ने गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी के रूप में पुन: अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

नामांकन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके प्रत्याशी शनिवार 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।
 
 

माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण आयोजित

लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद पंचायत सभागार में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें विस्तारपूर्वक उनके दायित्व के बारे में बताया गया। यह प्रशिक्षण दो दिवसीय है, प्रथम दिवस लगभग 70 माइक्रो ऑब्जर्व्स ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. के.बी. सिंह एवं डॉ दिलीप कुमार सोनी ने उन्हें संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। डॉ. सोनी ने मतदान दिवस के पूर्व से लेकर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया एवं माइक्रो आब्जर्वर के दायित्व के साथ जनरल ऑब्जर्वर से समन्वय की जानकारी प्रदान की। जबकि डॉ. के.बी. सिंह ने सावधानियों की ओर इशारा करते हुए उन्हें बताया की किन-किन बातों को हमें विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जिससे भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष रूप से चुनाव संपादित किया जा सके।