Sidhi News: सीधी के 6 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीते पदक
जबलपुर में विगत 3 से 7 नवम्बर तक आयोजित हुई थी राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता
Nov 21, 2024, 18:09 IST
|
सीधी। विगत 3 से 7 नवंबर 2024 को जबलपुर मे आयोजित शालेय राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रीवा संभाग से श्रीगणेश स्कूल अमहा के 16 छात्र- छात्राएं सम्मिलित हुए एवं अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 छात्र- 14 वर्ष बालक - अभिषेक जायसवाल एवं हिमांशु शुक्ला ने रजत पदक जीता वही 17 वर्ष बालिका मे राबिया बानो, 17 वर्ष बालक मे- अनिरुद्ध सिंह, 19 वर्ष बालक मे अनुपम जायसवाल एवं आयुष पाठक ने कास्य पदक जीता।
पदक विजेता छात्र छात्राओं एवं उनके प्रशिक्षक सूरज शुक्ला को श्रीगणेश इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर नीरज शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर अरुण ओझा, गणेश विद्यालय अमहा के प्राचार्य जेएन मिश्रा, हेड मास्टर पुष्पराज मिश्रा, सतीश तिवारी, विनायक मिश्रा एवं समस्त स्टॉफ ने चयनित छात्र- छात्राओं को बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।