Sidhi Loksabha Election: सीधी लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शुरू, पोस्टल बैलेट से पत्रकारों ने किया मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के पहल की सराहना की

 | 
sidhi

सीधी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब मतदान दिवस के कवरेज में शामिल प्राधिकृत पत्रकारों को भी पोस्टल बैलेट से वोट डालने की सुविधा प्रदान की गई है। आयोग ने अधिसूचना जारी कर पत्रकारों के कार्य को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में स्थान देकर यह सुविधा प्रदान की है। यह सुविधा केवल उन पत्रकारों को मिलेगी, जिन्हें निर्वाचन कार्य के कवरेज हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किया गया हो। सीधी जिले के पत्रकारों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की गई तथा आयोग द्वारा जारी निर्देशों एवं प्रक्रियाओं का पालन करते हुए 19 पत्रकारों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी के नवीन भवन में पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जहाँ उन्होंने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया।

sidhi

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक स्वास्थ्य, गृह (अग्निशमन सेवाएं), ऊर्जा विभाग के अमले सहित निर्वाचन कार्य में मतदान दिवस के कवरेज में संलग्न भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्रधारी पत्रकारों को अत्यावश्यक सेवा श्रेणी में अधिसूचित किया है। इसका आशय यह है कि सेवा में रत रहने की वजह से कोई भी मतदान करने से वंचित न रहे। आयोग की मंशा के अनुरूप अधिसूचित सेवाओं के व्यक्ति पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। चुनाव कार्य के कवरेज में संलग्न पत्रकार को अपना प्राधिकार पत्र लगाकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये आवेदन करना होगा। तय प्रक्रिया का पालन करने एवं प्राधिकार पत्र संलग्न करने पर संबंधित निर्वाचन अधिकारी प्राधिकृत पत्रकार को पोस्टल बैलेट जारी कर उनसे मतदान करायेंगे।

sidhi

 राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार सचीन्द्र मिश्र ने मतदान करने के बाद कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश के पत्रकारों को जो सुविधा प्रदान की है वह बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है। भारत निर्वाचन आयोग ने पहली बार मीडिया कर्मियों को आवश्यक सेवा मानकर मतदान करने की सुविधा प्रदान की है। लोकसभा निर्वाचन का चुनाव कई चरणों में सम्पन्न होना है जिसमें सीधी संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होना है। आवश्यक सेवाओं के तहत आज डाकमतपत्र के माध्यम से अपना मतदान करके अच्छा अनुभव हुआ।