MP Board Exams: कक्षा 10वीं में बेस्ट ऑफ फाइव समाप्त, सभी विषय में पास होना अनिवार्य
शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने हेतु सीधी में शिक्षकों का आयोजित हुआ प्रशिक्षण
सीधी। जिले के शासकीय हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों का परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षा विभाग अभी से तैयारी में जुट गया है। इस साल 10 वीं में बेस्ट ऑफ फाइव पॉलिसी को समाप्त कर दिया है। पहले 6 में से 5 विषय में पास होने पर उत्तीर्ण मान लिया जाता था लेकिन अब ऐसा नही होगा और सभी 6 विषय पास करने पर ही उत्तीर्ण माना जाएगा।
विद्यार्थी इस पॉलिसी के कारण कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। विद्यार्थियों के कमजोर विषय के साथ शिक्षकों पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है। समस्त विषय के शिक्षकों को प्रतिमाह एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एपीसी डॉ सुजीत मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 10 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय सीधी में कक्षा 9वीं एवं 10वीं पढ़ाने वाले हिन्दी विषय के 178, अंग्रेजी विषय के 159, संस्कृत विषय के 154, गणित विषय के 180, विज्ञान के 187, सामाजिक विज्ञान के 193, कुल 1066 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ट्रेनिंग में अध्यापकों को अध्यापन की नई-नई तकनीक बताई गई। इस प्रशिक्षण में पिछले माह पढ़ाए अध्याय एवं पढ़ाने में आई समस्याओं का निराकरण किया गया। नवम्बर माह में पढाए जाने वाले अध्याय में विशेष रूप कठिन कॉन्सेप्ट को चिन्हित कर उन्हें सरल रूप में गतिविधियों के रूप में कैसे प्रस्तुत किया जा सकता है, यह बताया गया।
विद्यार्थियों को विषय अच्छी तरह से समझाने के लिए अध्यापन की विधियों का प्रयोग करना भी बताया गया ताकि स्टूडेंट्स के मन में कोई कन्फ्यूजन न रहे। 60 मास्टर ट्रेनर द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षकों को टेबलेट का उपयोग करने, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, स्कूल एनोवेशन मैराथन में पंजियन की भी जानकारी दी गई।
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी.एल. मिश्रा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एस.एन. त्रिपाठी, ए.डी.पी.सी. प्रवीण शुक्ला, डॉ सुजीत कुमार मिश्र एपीसी रमसा द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया।