बॉयफ्रेंड के लिए दो लड़कियों के बीच स्कूल में हुई मारपीट, चाकू लेकर मारने पहुंची अस्पताल
सिंगरौली जिले नवानगर सरकारी स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां बायफ्रेंड के लिए दो लड़कियों में जमकर मारपीट हुई। हालत यह रहे कि स्कूल परिसर में ही दोनों ने एक-दूसरे के बाल खींचकर जमकर लात-घूंसे मारे। बेदम पिटाई सें एक छात्रा घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद दूसरी लड़की अस्पताल में भी चाकू लेकर पहुंच गई। और मौके पर हड़कंप मच गया। हालांकि किसी कदर मामला शांत कराया गया।
बॉयफ्रेंड से बात करने का आरोप
पूरी घटना शनिवार की बताई जा रही है। जहां नवानगर सरकारी विद्यालय परिसर में आठवीं और नौवीं की छात्राओं में विवाद हो गया। बताया गया कि विवाद उसी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्रा के बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ है। एक छात्रा का आरोप था कि दूसरी छात्रा उसके बॉयफ्रेंड से बात करती थी। जिसकी जानकारी पहले ही छात्रा को लग गई थी। पहले दोनों में कहासुनी हुई। और बाद में दोनों उग्र हो गईं। और दोनों ने एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। स्कूल के मैदान में छात्र-छात्राओं की भीड़ ल गई। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जो वहीं के किसी छात्र के द्धारा बनाया गया है।
मारपीट में घायल छात्रा को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर बैढ़न में भर्ती किया गया इसके कुछ देर बाद छात्राओं की समूह अस्पताल पहुंचा। जिसमें कुछ लड़के भी थे। मारपीट करने वाली छात्रा के पास चाकू भी था। ये देख अस्पताल में लोगों ने उन्हें बाहर भगा दिया। हालांकि डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया।
प्राचार्य बोले- परिजनों को बुलाएंगे
इधर पूरी घटना से विद्यालय प्रबंधन की चौंक गया। मामले की जानकारी देते हुए प्राचार्य ओपी शर्मा ने बताया कि किसी के माध्यम से यह जानकारी मिली है। यदि ऐसा है तो दोनों छात्राओं के परिजनों को विद्यालय बुलाया जाएगा। इस मामले की जानकारी दी जाएगी। वहीं इस मामले में शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि स्कूल परिसर में दो छात्राओं के बीच मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।