Singrauli News: पति के साथ बीएड की परीक्षा देने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत

घटना के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस में पहुंचकर मामले को कराया शांत

 | 
singrauli

सिंगरौली। शनिवार सुबह गोरबी सिंगरौली मुख्य मार्ग पर हुए दर्दनाक दुर्घटना में एक महिला की जान चली गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी गोरबी चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराकर शव को पीएम हेतु भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन कुमार तिवारी अपनी पत्नी सरला तिवारी को बीएड की परीक्षा दिलाने के लिए देवसर से बैढन जा रहा था। परंतु बरगवां से वह मार्ग भटक गया, और मोरवा की तरफ आने लगा। जैसे ही बाइक सवार दोनों परेवा नाला के समीप पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिस कारण गिरने से उसकी पत्नी सरला तिवारी की वहीं मौत हो गई।

 बताया गया कि घटना के बाद ट्रचालक वाहन छोड़ फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार बड़े वाहनों से हो रही दुर्घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। तब मौके पर दलबल के साथ पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए मामले को शांत कराया। इसके बाद महिला के शव को पीएम हेतु ले जाया जा सका। 

इधर घटना के बाद पीड़ित के पति  विपिन तिवारी को तहसीलदार सारिका परस्ते एवं एसडीओ की मोरवा कृष्ण कुमार पांडे द्वारा अंत्येष्टि हेतु राहत राशि प्रधान की गई। मोरवा पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304 (ए) कायम कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।