Singrauli News: सिंगरौली में बनेगा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्रिटिकल केयर अस्पताल, राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

13 करोड़ 36 लाख की लागत से बनेगा हॉस्पिटल, बढ़ेंगी मेडिकल सुविधाएं

 | 
singrauli

गुड मॉर्निंग, सिंगरौली। प्रदेश के सबसे आखिरी छोर में स्थित सिंगरौली जिले में चिकित्सकीय सुविधाएं बढ़ने जा रही हैं। जिसके अंतर्गत राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास  राधा सिंह ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के पास 50 बिस्तरीय क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लाक का विधिवत भूमि पूजन कर कार्य को मूर्तरुप दिया। यह अस्पताल 13 करोड़ 36 लाख  से निर्मित होगा। निर्माण का समय 11 माह में पूर्ण होगा। 

मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर 
इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि क्रिटिकल केयर अस्पताल का निर्माण हो जाने से जिले के गंभीर बीमारी के मरीजो को अब बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अस्पताल में पर्याप्त चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। आज यह सौगात जो प्राप्त हुई है यह प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मंशानुसार मिली है। राज्यमंत्री राधा सिंह ने कलेक्टर को निर्देश दिया कि जिले के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर बड़े विकास कार्य का योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। 

radha
राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास  राधा सिंह ने क्रिटिकल केयर अस्पताल ब्लाक का किया भूमि पूजन

जिले के लिए बड़ी सौगात 
 वहीं सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने कहा कि आज जिले को एक और बड़ी सौगात मिल रही है। इसके लिए हम प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपने राज्यमंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास को आभार व्यक्त करता हूं। तथा क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण से अब यहां के गंभीर मरीजों को समुचित इलाज की व्यवस्थाएं होंगी। उन्हें दूसरे चिकित्सालय में जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी।

 वहीं नगर निगम के अध्यक्ष के द्वारा भी अपने उद़्बोधन में क्रिटिकल केयर अस्पताल के निर्माण होने से आम लोगो को शीघ्र राहत मिलेगी। जो जिले  के लिए सराहनीय सौगात मिली है। वहीं प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष के द्वारा भी अपने उद्बोधन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया।