Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल 'सुहासिनी संघ' द्वारा वारली आर्ट वर्कशॉप का किया गया आयोजन

वरिष्ठ अधिकारियों हेतु ईएसजी पर हुआ विशेष प्रशिक्षण सत्र

 | 
Singrauli

सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल की महिला क्लब 'सुहासिनी संघ' ने 2 से 8 मई 2025 तक एक जीवंत और रोचक वारली आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य सदस्यों में रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति और सांस्कृतिक सराहना को प्रोत्साहित करना था। इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वारली कला प्रशिक्षकों द्वारा जीवंत डेमो, हाथों-हाथ पेंटिंग सत्र और क्लब की महिलाओं द्वारा बनाए गए सुंदर कलाकृतियों की प्रदर्शनी शामिल थी।


ईएसजी पर हुआ विशेष प्रशिक्षण सत्र

Singrauli


एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा 7 मई 2025 को अपने क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विंध्याचल, रिहंद और सिंगरौली परियोजनाओं से कुल 31 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया, जिन्होंने भविष्य की दिशा तय करने वाले इन मूल्यों पर गहन समझ प्राप्त की।