Singrauli News: शराब के नशे में झूमते शिक्षक का वीडियो वायरल, शिक्षा विभाग शर्मसार

डीईओ ने कहा जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

 | 
singrauli

सिंगरौली। पहले भी सिंगरौली जिले पर अति पिछड़ापन का कलंक लग चुका है। जिन कंधों पर इस कलम को मिटाने की जिम्मेदारी दी गई है वही शराब के नशे में झूमते कैमरे में कैद हुए हैं। बचपन और बच्चों की दशा और दिशा को बदलकर राष्ट्र का निर्माण करने वाले सरकारी शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं।

यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। लेकिन कार्यवाही कुछ ऐसी होती है की शिक्षकों को प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है। हालांकि वायरल वीडियों की पुष्टि गुड मॉर्निंग नहीं करता है। जानकारी के अनुसार संकुल केंद्र बिंदूल के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमई में कार्यरत शिक्षक का शराब पीकर झूमते हुए वीडियो  सामने आया है। ग्रामीणों ने शिक्षक की पोल खोलने के लिए वीडियो बनाया। साथ ही उससे पूछतांछ की है। इस दौरान टीचर ने भी माना है कि वह शराब पीकर आया है। इसके साथ ही शिक्षक ने कहा कि मैं कभी-कभी शराब पीकर आता हूं। वीडिया में शिक्षक रामप्रताप रावत से एक शख्स उससे पूछतांछ कर रहा है। शिक्षक ने कहा मैं वर्ड ऑफ ला जानता हूॅ। पूरी पृथ्वी का ज्ञान हैं मुझे।

 

वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स एक अनिता नाम की बच्ची से भी पूछता है कि क्या टीचर ने शराब पी है। जिसपर बच्ची ने कहा कि शिक्षक रोज ही शराब के नशे में आते हैं और बच्चों को बिना वजह मारपीट करते हैं। साथ ही एक स्कूल की प्राथमिक शिक्षिका आकांक्षा ने भी यह बताया कि जब मैं ज्वाइन करने आई थी तब भी रामप्रताप रावत शराब के नशे में मिले थे। ऐसे ही रोज शराब के नशे में आते हैं। क्लास में भी बच्चों को कभी-कभी पढ़ाते हैं। वह स्कूल कैंपस में ही रहते हैं। शख्स ने जब टीचर से पूछा कि वह दारू पीकर आए तो उन्होंने कहा हां वह रोज पीते हैं।

 जांच के बाद होगी कार्रवाई: डीईओ
वायरल वीडियो में स्कूल की एक बच्ची और  एक शिक्षिका ने अध्यापक के नशे में धूत्त होकर स्कूल में आने की पुष्टि की है। साथ ही बताया कि यह अध्यापक पहले भी कई बार स्कूल में शराब पीकर आ चुके हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की गई। लेकिन वह शराब पीकर स्कूल आने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जावेगी ।