Singrauli News: सिंगरौली में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी-बिक्री में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार
'ऑपरेशन प्रहार' अभियान के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही

सिंगरौली। पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन प्रहार' अभियान के तहत लगातार की जा रही है कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी मोरवा उमेश प्रताप सिंह व चौकी प्रभारी गोरबी भिपेन्द्र पाठक व पुलिस टीम नें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफ्तार। 6 अप्रैल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोरबी कालोनी का शाहरुख खान मादक पदार्थ स्मैक रखकर मुहेर तरफ बिक्री करने के लिए निकला हुआ है।
मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पहाड़ी टोला के पास रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। जिसके पास से 09.76 ग्राम स्मैक हेरोइन जब्त किया गया। आरोपी का नाम शाहरुख खान उर्फ शेरखान पिता चांद खान उम्र 22 वर्ष निवासी शिमला कालोनी गोरबी थाना मोरवा जिला सिंगरौली बताया गया है।
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नौढ़िया का बृजेश गुप्ता उर्फ भीम अपने पास मादक पदार्थ कोरेक्स लेकर बिक्री करने हेतु रखा हुआ है। मुखबिर कि सुचना पर तक्ताल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए स्थान पर रवाना किया गया। मुखबिर के बताए स्थान नौढ़िया एनसीएल डंपिंग की तरफ एक व्यक्ति अपने हाथ में एक झोला लेकर आ रहा था व पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके पास झोले के अंदर से 20 शीशी नशीली कफ शिरप जब्त की गई।
थाना प्रभारी मोरवा यू.पी. सिंह, चौकी प्रभारी गोरबी भिपेन्द्र पाठक, सउनि गुलराज सिंह, सतीश दीक्षिक, प्रआर. राजकुमार तिवारी, त्रिवेणी तिवारी, राजबहोर प्रजापति, नरेंद्र यादव, उमाशंकर सिंह आर. अमन रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।