Singrauli News: सिंगरौली में नवीन अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा किया गया

सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, जिले में नवीन अपराधिक कानूनों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वय करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में प्रत्येक अनुसंधान अधिकारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा किया गया, जिसमें जिले के समस्त अनुसंधान अधिकारियों तथा पर्यवेक्षण कर्ता अधिकारियों को नवीन अपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को नवीन कानूनों के कार्यान्वयन में दक्ष बनाना है, ताकि अपराधों की त्वरित और सही तरीके से विवेचना की जा सके।
डीपीओ महेन्द्र गौतम ने नवीन कानूनों के अंतर्गत गिरफ्तारी और कस्टडी प्रक्रिया पर जानकारी दी। एडीपीओ आनंद कमला पुरी द्वारा बीएनएसएस की धारा 173, ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर व पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक (विंध्यनगर) पीएस परस्ते नें अपराध स्थल की जांच व एफएसएल नियम, अपराध स्थल के वैज्ञानिक विश्लेषण तथा प्रारंभिक जांच में एफएसएल की भूमिका पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदायित नवीन कानूनों से संबंधित विडियो का प्रदर्शन किया गया, ताकि विवेचकों को यथा स्थिति से अवगत कराया जा सके और वे इन नई विधियों को सही तरीके से लागू कर सकें।
ये रहे उपस्थित
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, डीपीओ महेन्द्र गौतम, एडीपीओ आनंद कमला पुरी, एडीपीओ संजीव सिंह व सूबेदार आशीष तिवारी सहित विवेचना पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।