Singrauli News: सिंगरौली मेें रेत की चोरी करते टीपर वाहन जब्त

सोन नदी के क्योंटी घाट में गढ़वा पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई

 | 
Singrauli

सिंगरौली। गढ़वा पुलिस ने सोन नदी के क्योंटली घाट से रेत की चोरी कर रहे एक टीपर वाहन को घेराबंदी करते हुए जब्त कर कार्रवाई की गई है। वहीं टीआई विद्या वारिधि तिवारी ने अवैध कारोबारियों को सख्त लहजे में कहा है कि अवैध गतिविधियां किसी भी हालत में नही चलने देंगे। 


पुलिस के अनुसार मुखबिरों के जरिए सूचना मिली कि क्योंटली तरफ से एक टीपर वाहन सोन नदी से रेत का उत्खनन कर परिवहन करने जा रहा था। इस सूचना के आधार पर गढ़वा टीआई विद्या वारिधि ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए पुलिस टीम के साथ स्थल पहुंच टीपर वाहन क्रमांक यूपी 63 बीटी 6564 को घेराबंदी कर दबोचते हुए चालक राजेश कोल पिता अनंत लाल कोल निवासी शिवपुर बगदरा चौकी के हिरासत में ले लिया गया।

 
इस दौरान चालक से रेत परिवहन संबंधी टीपी की मांग की गई। लेकिन उसके पास कोई दस्तावेज नही था। रेत को क्योंटली घाट में दबोचा गया है। वाहन चालक के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।


जब्त रेत एवं वाहन की कुल कीमत 5 लाख रुपए आंकी है। टीआई ने कड़े शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बक्सा नही जाएगा और न ही क्षेत्र में अवैध कारोबार करने की अनुमति दी जाएगी।