Singrauli News: भूख हड़ताल पर बैठे बेरोजगारों को जूस पिलाकर तहसीलदार ने तुड़वाया अनशन

प्रोजेक्ट बंद होने से बेरोजगार हुए दर्जन भर लोग तीन दिन से कर रहे थे हड़ताल 

 | 
Singrauli

गुड मॉर्निंग, सिंगरौली। ओबी कंपनी बीपीआर का जयंत प्रोजेक्ट से काम समाप्त होने के बाद बेरोजगार हुये दर्जन भर लोग बेमियादी हड़ताल पर जाते हुये तीन दिन से भूख हड़ताल पर थे।
जहां आज तहसीलदार सिंगरौली , विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी, नवागत जयंत चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने ओबी कंपनी सीएमपीएल  के अमले के साथ धरना स्थल पहुंच दोनों के बीच सकरात्मक बात होने पर धरनाइयों ने अपना भूख हड़ताल समाप्त किया। गौरतलब है कि एनसीएल परियोजना में कार्यरत बीपीआर के टेंडर तीन महीने पहले ही समाप्त हो गया। जहां उसके स्थान पर सीएमपीएल कंपनी आई और बीपीआर के चले जाने से बेरोजगार हुये दर्जनों युवा सीएमपीएल कंपनी में रोजगार दिलाये जाने की मांग करते हुये पिछले माह 25 जून से परियोजना दफ्तर के सामने जयंत में बेमियादी धरना एवं विगत तीन दिनों से भूख हड़ताल शुरू कर दी ।

इनकी मांग रही थी कि कलेक्टर के द्वारा आदेश दिया गया था कि ओबी कंपनी स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रखा जाए। लेकिन उक्त कंपनियां सीएमपीएल चड्डा कंनी नही रख रही है। बाहरी लोगों को ऑपरेटर, स्कानियां, हेल्फर सहित अन्य पदों पर नियुक्त किया जा रहा है। 14 सूत्रीय मांग पत्रों को लेकर इसी के विरोध में तीन दिनों से संतोष गुप्ता, सीन्टू गोश्यामी, रामनाथ पासवान भूख हड़ताल चालू था। आज विंध्यनगर टीआई , तहसीलदार, जयंत चौकी प्रभारी एवं चड्डा कंपनी के इन्चार्च  ने धरनाइयों को समझा बुझाकर आठ लोगों को रोजगार देने का वादा किया। तब कही मामला शांत हुआ और भूख हड़ताल में शामिल लोगों को जूस पिलाकर धरना समाप्त किया गया।