Singrauli News: सिंगरौली मेंं चला विशेष साफ-सफाई अभियान
नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा ने किया स्कॉलर टेक्नो मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण जांची सुरक्षा व्यवस्था

सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त के निर्देश अनुसार प्रतिदिन सुबह हर वार्ड मेंं विशेष सफाई अभियान चलाया जाना है। इसी क्रम मेंं आज वार्ड क्रमांक 42 के बिलौंजी आवासीय क्षेत्र मेंं निगम आयुक्त की उपस्थिति मेंं अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गई। जिसमे रोड से सीएनडी वेस्ट, पॉलिथीन और कचरे को हटाया गया, नालियों के पास घास की कटाई, साफ-सफाई करके मौके पे ही किटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया।
इसके साथ ही रहवासियों को डेमो के माध्यम से समझाया गया कि गीले और सूखे कचरे को एक साथ देने से प्लांट में काम कर रहे सफाई मित्रों को असुविधा होती है। उनको स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं के साथ कचरे को अलग करने में समय ज्यादा लगता है। निगम की कचरा संग्रहण गाड़ी अगर नही आती है तो नगरवासी हेल्पलाइन नंबर 7610107107 पे बात करके इसकी शिकायत कर सकते है।
निगमायुक्त ने कचरा संग्रहण कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर कचरे को अलग-अलग करके रहवासी नहीं देते हैं तो उनका कचरा नहीं लिया जाएगा और उनपर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। साफ-सफाई के अभियान के दौरान राजेश किराना स्टोर सहित अन्य दुकानों पे कचरा का सही प्रबंधन और सफाई न होने पे जुर्माने की कार्यवाही की गई।
स्कॉलर टेक्नो मॉडल स्कूल अचानक पहुंचे कमिश्नर
निगमायुक्त डीके शर्मा द्वारा कॉलोनी में संचालित स्कॉलर टेक्नो मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण कर स्कूल की स्वच्छता व्यवस्था, बिल्डिंग परमिशन और फायर सेफ्टी से संबंधित जानकारी ली। निगम आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र मेंं जितने भी स्कूल संचालित हैं उनकी बिल्डिंग परमिशन फायर सेफ्टी और साफ-सफाई के लिए एक टीम गठित कर जांच की जाए। अगर इन मानक तरीकों से स्कूलो का संचालन नहीं किया जा रहा है। तो जांच टीम सम्बन्धित स्कूलों को सील करने की कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान वार्ड पार्षद संतोष शाह, उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता निरीक्षण संतोष तिवारी, अशोक त्रिपाठी, आईसी मैनेजर अशीष शुक्ला, सहित निगम का सफाई अमला मौजूद रहा।