Singrauli News: सिंगरौली पुलिस ने संवेदनशील स्थानों एवं संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण
फायर अलार्म सिस्टम की उपलब्धता एवं सुरक्षा संबंधी बिंदुओं व कार्यशीलता की हुई समीक्षा बैठक
May 10, 2025, 13:41 IST
|

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन तथा एसडीएम सृजन वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पीएसपरस्ते, डीएसपी अरुण सोनी, एसडीओपी सिंगरौली कृष्ण कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारीयों व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में स्थित प्रमुख प्लांट्स एवं कंपनियों का संयुक्त भ्रमण किया गया।
वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों एवं प्लांट — एनटीपीसी प्लांट, आईओसीएल प्लांट, सासन पावर प्लांट, हिंडाल्को एल्युमिनियम प्लांट, जे.पी. निगरी प्लांट आदि तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, फायर अलार्म सिस्टम की उपलब्धता एवं सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं व कार्यशीलता की समीक्षा की गई।