Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त बोले- शिकायतकर्ता से संवाद कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतों का कराएं निराकरण
नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ कराएं पूर्ण: डीके शर्मा

सिंगरौली। नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान निगमायुक्त ने शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर संतुष्टि के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की नियमित समीक्षा करें।
शिकायत की वास्तविक स्थिति के आधार पर कराएं निराकरण
शिकायतकर्ता से संपर्क कर शिकायत की वास्तविक स्थिति के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराए। कोई भी शिकायत अन-अटेंडेड नहीं रहनी चाहिए। निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि शिकायतो के निराकरण कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएंगी।
नगर निगम आयुक्त ने नगरीय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी होने पर संबंधित सहायक एवं उपयंत्री के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कचरा संग्रहण वाहन समय पर कचरा उठाएं
नगर निगम आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण वाहन समय पर कचरा उठाएं, गली मोहल्ले सहित मुख्य मार्गो एवं मंदिर परिसर के आस पास गंदगी न फैले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही निर्देश दिए कि पार्को उद्यान में भी समय-समय पर साफ-सफाई कराकर कचरे का उठाव कराया जाएं उन्होंने गलियों, सड$कों एवं नालियों की नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
मई के अंत तक शत-प्रतिशत ई-केवायसी करें
नगर निगम आयुक्त नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवारो के समग्र ई-केवाईसी के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी वार्ड प्रभारी मई माह के अंत तक अपने-अपने वार्ड में निवासरत परिवारों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी किया जाना सुनिश्चित करे।
ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री संतोष पाण्डेंय, प्रवीण गोस्वामी, अलोक टीरु, उपयंत्री पीके सिंह, डीके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।