Singrauli News: सिंगरौली निगमायुक्त ने किया निगम में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर्स एवं ड्राईवर्स का भौतिक सत्यापन

सत्यापन के दौरान अनुपस्थित ऑपरेटरो वा ड्राईवर्स से होगी वेतन वसूली की कार्यवाही, दर्ज होगी एफआईआर

 | 
singrauli

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डी.के शर्मा के द्वारा आज अपने कार्यालय में वन-टू-वन निगम मे कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटरो वा ड्राईवरो का भौतिक सत्यापन किया गया। निगमायुक्त के द्वारा एक-एक कम्प्युटर ऑपरेटर वा ड्राईवरो को अपने समंक्ष बुलाकर उनका सत्यापन किया।

इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले ऑपरेटरो एवं ड्राईवरो के संबंध में निर्देश दिए कि संबंधितो से वेतन की वशूली करने के साथ ही उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। निगमायुक्त ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दास्त नही किया जाएगा। साथ कम्पयुटर आपरेटारो को निर्देश दिए गए कि सौपे गए दायित्वो का निष्ठा के साथ निर्वहन करे।


कम्प्यूटर ऑपेरटर 15 दिन में हिन्दी टाईपिंग सीखें
निगमायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा, कि सभी कम्प्यूटर ऑपेरटर 15 दिवस के अंदर हिन्दी टाईपिंग सीखना सुनिश्चित करें, 15 दिवस पश्चात हिन्दी टाईपिंग की जांच की जाएगी। जिन कम्प्यूटर ऑपरेटरों को हिन्दी टाईपिंग नहीं आएगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

निगमायुक्त द्वारा दिए गए कि नगरीय क्षेत्र में समग्र ई-केवाईसी करने का अभियान चालाया जा रहा है सभी ऑपरेटर निर्धारित समयावधि अप्रैल माह के अंत तक वार्ड प्रभारियो के साथ मिलकर शत प्रतिशत ई-केवाईसी का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें।

ताकि नगरीय क्षेत्र में निवासरत पात्र हितग्राहियों जिन्हे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। इस दौरान पार्षद राम गोपाल पाल, संतोष शाह नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री प्रवीण गोस्वामी, एसएन द्विवेदी, उपयंत्री दिपक कंवर, विशाल खत्री आदि उपस्थित रहे।