Singrauli News: सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर को अर्पित किए श्रद्धासुमन
जयंती पर कोयल खूथ में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने ग्राम पंचायत कोयल खूथ में आयोजित कार्यक्रम में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन संघर्ष की अनुपम मिसाल रहा है।
उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो भारत को लोकतंत्र, समानता और न्याय की मजबूत नींव प्रदान करता है। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को युगप्रेरक बताते हुए कहा कि आज का दिन हमें यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम उनके आदर्शों पर चलें, और एक समावेशी, समतामूलक और न्यायप्रिय समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
एनसीएल परिवार ने किया नमन
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल$फील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में सोमवार को भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती मनाई गई। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, (तकनीकी-परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह, जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर दुबे, एचएमएस से अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, सिस्टा पदाधिकारी सहित अन्य महाप्रबंधक-विभागाध्यक्षगण एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे व बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।