Singrauli News: सिंगरौली BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी को गोली मारी, कमलनाथ बोले- भाजपा नेताओं में अत्याचार की मची होड़

पिस्टल से फायर किया, युवक गंभीर घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 | 
singau.i

 सीधी के पेशाब कांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। अब सिंगरौली के भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने आदिवासी युवक को गोली मार पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।  

बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब ६ बजे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक सुर्यप्रकाश खैरवार उम्र ३४ वर्ष को गोली मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। आनन- फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही हैं। वहीं पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

विधायक के बेटे की कार का कांच फोड़ा
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए। उन्होंने विधायक के बेटे की कार का कांच फोड़ दिया। आरोपी विवेकानंद मौके से कार लेकर भाग गया। सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि देर रात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
वनकर्मियों से की थी मारपीट
विधायक के बेटे ने 21 जुलाई 2022 को भी वन विभाग के चेकपोस्ट पर वनकर्मियों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की थी। इसके बाद बंदूक से फायरिंग भी की थी। गनीमत रही कि गोली वनकर्मी के पैर को छूते हुए निकल गई थी। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने आरोप लगाया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदात कर चुका है। बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। गुरुवार को भी काफी समय बाद एफआईआर की गई।

कमलनाथ बोले-  नेताओं में अत्याचार की होड़ मची है
घटना पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी।

मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।