Singrauli News: सिंगरौली में स्थापित किया जाए रेलवे डीआरएम कार्यालय, सांसद की उपस्थिति में लिया गया निर्णय

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक आयोजित

 | 
singrauli news

सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली एनएच 39 सड़क निर्माण कार्य मे प्रगति लाई जाये तथा गोपद नदी के पुल निर्माण कार्य 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाये तथा दुर्घटनाग्रस्त वाले स्थल को चिन्हित कर तत्काल सही कराया जाना सुनिश्चित करें। रेलवे डीआरएम कार्यालय सिंगरौली में स्थापित किया जाये तथा सीएसआर मद की राशि बिना स्वीकृती के अन्य जिलो में किसी भी रूप पर न भेजी जाये। अन्य औद्योगिक कंम्पनियों को इस आशय से अवगत कराया जाये।उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक के  दौरान सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के द्वारा दिया गया।

कटनी-सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरीकरण लाएं प्रगति 
तत्पश्चात ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाईन के प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्य प्रगति पर है।उक्त के संबंध में विधायक सिहावल श्री पाठक के द्वारा रेलवे लाईन के नवीन एवं पुराने नक्से को संबंध में सदन को अवगत कराया गया। वही कटनी से सिंगरौली रेलवे लाईन दोहरीकरण के प्रगति की समीक्षा की गई जिसके उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीआरएम कार्यालय रेलवे सिंगरौली जिले में स्थापित किया जाये। एवं संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिया गया कि दोहरीकरण कार्य में प्रगति लाई जायें।

sinrauli

जल जीवन मिशन की प्रगति पर जताया असंतोष 
जल जीवन मिशन के प्रगति का कार्य संतोष जनक नही होने पर असंतोष व्यक्त किया गया वही विधायक सिंगरौली एवं देवसर के द्वारा भी यह कहा गया कि कार्य में जो प्रगति आनी चाहिए वो नही आई है।  स्वाथ्य विभाग से संबंधित एजेंडा पर चर्चा करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से ट्रामा सेंटर में मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं के साथ साथ दवाईयों का वितरण एवं एक्सरे सहित कितने प्रकार की जॉच की जाती है इसके अलावा जनपद स्तर पर स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में दवाओं की उपलंब्धता आदि के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात विधायको द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को सही ढंग से प्रदान न करने पर अप्रशंन्नता जाहिर की गई। 

बदले जाएं खराब ट्रांसफार्मर
 बैठक के दौरान विद्युत विभाग से संबंधित विंदुओ पर चर्चा की गई तथा सांसद डॉ. मिश्रा के द्वारा अधीक्षण यंत्री को निर्देश दिये कि विद्युत सप्लाई की व्यवस्था नियमित रखे। बिगड़े ट्रन्सफार्मर को सही करे।  आदिवासी क्षेत्रो के शत प्रतिशत विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। कोई भी ट्रन्सफर्मर खराब होने पर एक संप्ताह में बदला जाये।  बैठक के दौरान जिले के किसानो को गुणवत्तायुक्त खाद बीज उपलंब्ध कराने के साथ साथ बाजारो में बिना लायसेंस नकली खाद बीज बिक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि टीम गठित कर अधिक से अधिक किसानो फसल बीमा योजना में शामिल किया जाये।

  


 विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में सीधी सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह,सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधयाक राजेन्द्र मेश्राम, सिहवाल विधानसभा के विधायक विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, जनपद पंचायत चितरंगी अध्यक्ष सिया दुलारी, जनपद अध्यक्ष बैढ़न सविता सिंह एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई।