Singrauli News: सिंगरौली में नाइट कॉम्बिंग गश्त में 176 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई

बेवजह घूम रहे युवकों को पुलिस ने दी समझाइश, गुण्डों-बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता  

 | 
Singrauli

सिंगरौली। मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कराया गया औचक कम्बिंग गश्त। दिनांक 7-8 दिसम्बर 2024 की मध्यरात्रि को 250 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-    अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, इनामी बदमाशों, जिला बदर व इनामी/गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 176 आरोपियों पर कार्यवाई की गई।


जिले में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में एवं अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के मार्गदर्शन में 250 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की अलग अलग टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉन्बिंग गश्त की।


रात भर चली इस कार्यवाही में लगभग 06 घण्टे में 34 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 7 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 71 निगरानी बदमाश, 62 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 02 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्ड को भी चेक किया गया। 


रात्रि कॉम्बिग गश्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की। इस दौरान बेवजह घूमते पाए गए युवकों को पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी, वही परिवारजन के साथ सफर कर रहे व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो उसका भी ध्यान रखा गया। यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।