Singrauli News: होली से पहले अवैध शराब पर पुलिस की नजर, 250 लीटर महुआ शराब जब्त, 20 गिरफ्तार

सिंगरौली पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही

 | 
singrauli

सिंगरौली। विंध्यनगर पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध कारोबारियो पर शिकंजा तेजी से कस रही है। होली से पहले 24 घण्टे के दौरान 20 आरोपियों के कब्जे से 250 लीटर देशी महुआ शराब जप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर थाना प्रभारी ने की है। लोकसभा चुनाव 2024 को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विंध्यनगर पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही पुलिस भी अपने एक्शन मोड में आ गई है।

 विंध्यनगर पुलिस के द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 50 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर कराया गया है। इसी प्रकार पूरे विंध्यनगर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग जारी है। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे इन्द्रा चौक सण्डे मार्केट, सब्जी मंडी, ढोटी, सिम्पलेक्स कालोनी में लगातार पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया जा रहा है। साथ ही अन्तर्राज्यीय सीमा तेलगवां एवं दुधीचुआ बार्डर पर लगातार पुलिस द्वारा 24 घण्टे के चेकिंग जारी है। थाना प्रभारी विंध्यनगर शिवपूजन मिश्रा बताया कि ऐसे अपराधी जिनके द्वारा लगातार अपराध घटित किये जा रहे है, ऐसे अपराधियों के विरुद्ध धारा 122 जा. फौ. के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले अपराधियों को पुन: जेल भेजा जा सकता है। 

आचार संहिता के पश्चात अब तक 20 व्यक्तियों के कब्जे से करीब 250 लीटर अवैध शराब के साथ-साथ स्थाई वारंट 3 गिरफ्तारी वारंट 1, संपत्ति विरुपण निवारण अधिनियम के तहत 5 प्रकरण तथा वाहनों में प्रचार-प्रसार सामग्री लगा कर चलने वालो के विरुद्ध 16 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। साथ ही मोटर एक्ट के 65 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर जुर्माना की राशि वसूल की गई है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 आरोपी के कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते पाये जाने पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा उप निरीक्षक लालमणि साकेत, आराधना तिवारी, सउनि रमेश प्रजापति, जगदीश प्रजापति,  नीलेश मिश्रा, एएसआई सुनील कुमार दुबे, प्रआर पंकज सिंह,  नूरआलम, बृजेश कुमार सिंह,  कृष्ण कुमार पाण्डेय, गणेश रावत, मुनेन्द्र राणा,  अमित जायसवाल,  राकेश विश्वकर्मा, आर समीर धुर्वे, आर राहुल खजूरिया की सराहनीय भूमिका रही।